Panchamrut

Ekadashi 2024 : भगवान विष्णु को लगाएं पंचामृत का प्रसाद,जाने इसे बनाने की विधि

By AYUSH RAJ

February 5, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Panchamrut

एकादशी के दिन बहुत से घरों में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है ऐसे में उन्हें प्रसाद के तौर पर सबसे प्रिय पंचामृत का भोग भी लगाया जाता है तो चलिए आज आपको पंचामृत बनाने की विधि के बारे में बताते हैं 

A
Logo_96X96_transparent (1)

सामग्री

100 ग्राम दूध, थोड़ा सा दही,गुड, 10 ग्राम शहद शुद्ध देसी घी और तुलसी का पत्ता ।

Image Credit: spoonsofflavor

A

स्टेप 1

सबसे पहले एक बाउल में कच्चा दूध लें और उसमें गुड डालकर अच्छे से मिला लें।

Image Credit: whiskaffair

A

स्टेप 2

अब उस दूध में आप शहद और दही डाल दें और अच्छे से मिला लें।

Image Credit: pinterest

A

स्टेप 3

अब उसके बाद उसमें देसी शुद्ध देसी घी मिला कर उसमें तुलसी का पत्ता डाल दें।

Image Credit: pinterest

a

स्टेप 4

लिजिए तैयार है भगवान को भोग लगाने वाला पंचामृत का प्रसाद।

Image Credit: food.ndtv

neem (1)