बकरीद की दावत में जरूर बनाएं ये 8 लजीज डिश

ज़र्दा पुलाव 

चावल में केसर, चीनी, ड्राइ फ्रूट मिलाकर तैयार ये मीठे चावल खाने में लगते हैं बेहद जायकेदार, इसके बिना दावत है अधूरी 

कीमा समोसा

आलू के समोसे नहीं आलू में मटर, कीमा, मसाले मिलाकर तैयार करें कीमे वाले समोसे

मटन कलेजी

पौष्टिक गुणों से भरी कलेजी को मसाले में फ्राई करके या करी में बनाकर सर्व किया जा सकता है, झटपट हो जाती है तैयार

चिकन शामी कबाब 

नॉन वेज स्टार्टर में चिकन शामी कबाब का नाम पहले आता है, ऊपर से क्रन्ची अंदर से सॉफ्ट इन कबाबों को किया जाता है डीप फ्राई 

हलीम

मीट की ये ट्रेडिशनल रेसिपी अलग-अलग प्रकार के ढेर सारी सामग्रियों से होती है तैयार, खाने में है पौष्टिक और स्वादिष्ट

एग पकौडा 

उबले अंडों में बीच से काटकर बेसन के घोल के डुबोकर तेल में फ्राई करके बनाया जाता है ये स्पेशल पकवान

चिकन पॉपकॉर्न 

साइज में छोटे खाने में क्रिस्पी और क्रन्ची चिकन पॉपकॉर्न को हरी चटनी के साथ सर्व करें, सफाचट होते नहीं लगेगी देर 

फ्रूट सलाद 

ताजे कटे फल उसपर ऑरेंज जूस और टैंगी टेस्ट के लिए चाट मसाला, इस यूनिक फ्रूट सलाद से करें दावत का समापन