By AYUSH RAJ
April 8, 2024
ईद आने वाला है ऐसे में तरह तरह के पकवान भी इस दिन घरों पर तैयार किए जायेंगे आईए जानते है ऐसे ही पनीर के 5 सब्जियों के बारे में
पनीर मसाला आप ईद के दिन मेहमानों के लिए बना सकते हैं
पनीर कढ़ाई पनीर के अन्य सब्जियों में सबसे अधिक लोगों द्वारा पसंद किया जाता है
पनीर चिली एक चाइनीज पनीर का डिश है जिसे आप ईद के दिन बना सकते हैं
बटर खाने वालों को बटर पनीर मसाला बहुत पसंद आएगा आप इसे भी ट्राई कर सकते हैं
मटर पनीर भी एक स्वादिष्ट पनीर का डिश है इसे आप झटपट तैयार कर सकते हैं