By Neha Ranjan
August 21 , 2023
अंडा करी बना रहे हैं तो उबले हुए अंडे को इस तरह से छीले, बहुत आसान और जल्दी हो जाएगा आपका काम
अंडे उबालते समय पानी में जरूर डालें बेकिंग सोडा या नमक, इससे अंडे छीलते समय नहीं होगी ज्यादा दिक्कत
अंडे उबल जाए तो उसको बर्फ के ठंडे पानी में डाल दें, बड़ी आसानी से निकल आएगा छिलका
इसके अलावा ढक्कन वाला एक जार लें उसमें पानी डालें और अंडा डालें और जार में ढक्कन लगा दें
अब जार को तेजी से शेक करें इससे आसानी से अंडे का छिलका अपने आप बाहर आ जाएगा
अंडे को कठोर सतह पर रखकर हाथ से घुमाने से अंडे का छिलका अपने आप बाहर आने लगेगा
इसके अलावा चम्मच से उबले हुए अंडे को चटकाकर भी अंडे का खोल निकाल सकते हैं