जानिए सर्दियों के लिए विशेष गोंद के लड्डू बनाने की विधि

By Anushka Yadav

Dec 02, 2023

Image Credit: Archana's Kitchen

गोंद के लड्डू सर्दियों के लिए विशेष फूड आइटम हैं. इनमें पड़ने वाली सामग्री प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और शरीर को गर्माहट देती है. आईए जानते हैं गोंद के लड्डू बनाने की रेसिपी-

Image Credit: Neeru Goyal/Better Butter

आवश्यक सामग्री

 150 ग्राम गोंद  350 ग्राम घी  400 ग्राम आटा  400 ग्राम बूरा  50 ग्राम नारियल का बुरादा  50 ग्राम काजू और बादाम 50 ग्राम किशमिश

Image Credit: IndiaMART

स्टेप 1 

एक बड़ी कड़ाही में घी गर्म करें. जब घी गर्म हो जाए तो मध्यम आँच पर इसमें गोंद को फ्राई कर लें. एक साथ सारी गोंद न डाल कर थोड़े थोड़े हिस्सों में तलें.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 2

जब सारी गोंद तल जाए तो इसे अलग अलग करके ठंडा होने रख दें जिससे ये आपस में चिपके नहीं. ठंडा होने पर इसे ग्राइन्ड कर लें या बेलन जैसी भारी चीज़ से पीस लें.

Image Credit: ChezSuchi

स्टेप 3

बचे हुए घी में धीमी आँच पर आटा को भी भून लें. हल्का भूरा हो जाने पर इसे निकाल लें और ठंडा होने रख दें. फिर इसमें पीसा हुआ गोंद, बूरा और सभी ड्राई फ्रूट्स को क्रश करके मिला लें.

Image Credit: FreeFoodTips.com

स्टेप 4

तैयार हुए मिश्रण से गोलाकार लड्डू बना लें और लगभग घंटे भर के लिए छोड़ दें. घंटे भर के बाद जब ये शेप ले लेंगे तब इन्हें एयर टाइट कन्टेनर में एक महीने तक के लिए स्टोर कर सकते हैं.

Image Credit: Swasthi's Recipe