By Anushka Yadav
Dec 02, 2023
Image Credit: Archana's Kitchen
गोंद के लड्डू सर्दियों के लिए विशेष फूड आइटम हैं. इनमें पड़ने वाली सामग्री प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और शरीर को गर्माहट देती है. आईए जानते हैं गोंद के लड्डू बनाने की रेसिपी-
Image Credit: Neeru Goyal/Better Butter
150 ग्राम गोंद 350 ग्राम घी 400 ग्राम आटा 400 ग्राम बूरा 50 ग्राम नारियल का बुरादा 50 ग्राम काजू और बादाम 50 ग्राम किशमिश
Image Credit: IndiaMART
एक बड़ी कड़ाही में घी गर्म करें. जब घी गर्म हो जाए तो मध्यम आँच पर इसमें गोंद को फ्राई कर लें. एक साथ सारी गोंद न डाल कर थोड़े थोड़े हिस्सों में तलें.
Image Credit: Pixabay
जब सारी गोंद तल जाए तो इसे अलग अलग करके ठंडा होने रख दें जिससे ये आपस में चिपके नहीं. ठंडा होने पर इसे ग्राइन्ड कर लें या बेलन जैसी भारी चीज़ से पीस लें.
Image Credit: ChezSuchi
बचे हुए घी में धीमी आँच पर आटा को भी भून लें. हल्का भूरा हो जाने पर इसे निकाल लें और ठंडा होने रख दें. फिर इसमें पीसा हुआ गोंद, बूरा और सभी ड्राई फ्रूट्स को क्रश करके मिला लें.
Image Credit: FreeFoodTips.com
तैयार हुए मिश्रण से गोलाकार लड्डू बना लें और लगभग घंटे भर के लिए छोड़ दें. घंटे भर के बाद जब ये शेप ले लेंगे तब इन्हें एयर टाइट कन्टेनर में एक महीने तक के लिए स्टोर कर सकते हैं.
Image Credit: Swasthi's Recipe