peas-white-bowl-white-grungy-wooden-wall-side-view_176474-5764

अधिक मात्रा में हरी मटर खाने से हो सकते हैं ये नुकसान

By Roshni Jaiswal

February 3, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
peas-855943_1280

सर्दियों में हरी मटर का सेवन सबसे ज्यादा किया जाता हैं। लेकिन जरूरत से ज्यादा हरी मटर का सेवन करना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। तो आइए जानते अधिक मात्रा में हरी मटर का सेवन करने से होने वाले नुकसान के बारे में

istockphoto-1077956940-612x612
Logo_96X96_transparent (1)

एसिडिटी की समस्या

जरूरत से ज्यादा हरी मटर का सेवन करने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है।

View of Boiled Sweet Peas in their typical fresh green colors

वजन बढ़ सकता

अगर आप अपने वजन को कंट्रोल कर रहे हैं, तो अधिक मात्रा में हरी मटर का सेवन करने से बचें।

डायरिया की समस्या

अधिक मात्रा में हरी मटर का सेवन करने से डायरिया की समस्या हो सकती है।

ब्लोटिंग की समस्या

अधिक मात्रा में हरी मटर खाने से ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है। पेट को स्वस्थ रखने के लिए हरी मटर कम खाएं।

गठिया की समस्या

गठिया के मरीजों को हरी मटर का अधिक मात्रा में सेवन करने से बचना चाहिए। नहीं तो इससे गठिया की समस्या ज्यादा बढ़ सकती है।