Fennel seeds in a bowl on a wooden table

सौंफ खाने से एक नहीं बल्कि मिलते हैं अनगिनत फायदे

By Roshni Jaiswal

April 3, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
fennel seeds (6)

सौंफ सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। सौंफ में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं। सौंफ खाने से शरीर को एक नहीं बल्कि कई तरह के फायदे मिलते हैं। तो आईए जानते हैं सौंफ खाने से मिलने वाले फायदे के बारे में

fennel seed in a wooden scoop on table
Logo_96X96_transparent (1)

पाचन को रखे स्वस्थ

सौंफ का सेवन करने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और पाचन से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है।

Green Fennel Seeds, Indian Spice Shot

ब्लड प्रेशर रखे कंट्रोल

सौंफ चबाने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है। ब्लड प्रेशर के मरीजों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

fennel seeds (8)

वजन करे कम

सौंफ का सेवन करने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है। आप सुबह खाली पेट सौंफ का पानी भी पी सकते हैं।

Closeup,Of,Saunf,,fennel,Seeds,With,Black,Background.

मुंह की बदबू करे दूर

मुंह से बदबू आने पर सौंफ का सेवन जरूर करें। दिन में 3-4 बार सौंफ चबाकर खाने से मुंह की बदबू दूर होती है।

neem (1)