Winter Breakfast: सर्दियों के नाश्ते में खाएं ये सुपरफूड्स, शरीर को अंदर से मिलेगी गर्माहट

By Roshni Jaiswal 

December 1, 2024

सर्दियों का नाश्ता हमेशा हेल्दी और गर्म तासीर वाली फूड्स से बने डिश का करना चाहिए। आप भी अपनी सर्दियों के नाश्ते इन सुपरफूड्स को जरूर खाएं। इन सुपरफूड्स को खाने से शरीर को भरपूर एनर्जी और शरीर को अंदर से गर्माहट मिलती है। तो आईए जानते हैं सर्दियों में खाएं जाने वाले इन सुपरफूड्स के बारे में

पराठा

मेथी, बथुआ, मूली और अंडा का पराठा बनाकर आप सर्दी के नाश्ते में जरूर खाएं। इन पराठें को खाने से शरीर को एनर्जी के साथ गर्माहट भी मिलती है।

खजूर

सर्दियों के नाश्ते में आप खजूर को भी जरूर शामिल करें। खजूर की तासीर गर्म होती है। जिसे खाने से शरीर अंदर से गर्म रहती है और शरीर को भरपूर ताकत मिलती है।

अंडा

सर्दियों के नाश्ते में आप एक अंडा जरूर खाएं। आप उबले अंडे या अंडे का पराठा, भुर्जी, ऑमलेट, सैंडविच बनाकर खा सकते हैं।

गुड़ की रोटी

सर्दियों के नाश्ते में आप गुड़ की रोटी भी बनाकर खा सकते हैं। गुड़ की रोटी खाने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं।

रागी

सर्दियों के नाश्ते में आप रागी की इडली, डोसा, चीला या खीर बनाकर जरूर खाएं। क्योंकि रागी शरीर को अंदर से रखने में मदद करती है।