By AYUSH RAJ
February 28, 2024
सुबह के नाश्ते में बहुत से लोग चाय पीते होंगे ऐसे में इसके साथ कुछ कुछ खाना भी पसंद करते होंगे तो चलिए आज आपको चाय के साथ खाए जाने वाले कुछ फूड्स के बारे में बताते है
ब्राउन ब्रेड को सेक कर आप इसे चाय के साथ नाश्ता कर सकते है
सूखे टोस्ट को आप चाय में रप करके नाश्ता में इसे खा सकते हैं
आलू के पराठे या फिर सत्तू पराठा के साथ आप इसे खा सकते है।
बिस्कुट और चाय का कॉम्बिनेशन पुराना है इसे बहुत से लोग नाश्ते में खाते हैं
थेपला चाय के साथ गुजरातियों द्वारा खाया जाता है आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं