Sago Kheer: सावन सोमवार व्रत में खाएं साबूदाना खीर, मिलेगी आपको भरपूर एनर्जी

By Roshni Jaiswal 

August 12, 2024

आज सावन का चौथा सोमवार व्रत है। अगर आप भी सावन सोमवार का व्रत रखे हुए तो व्रत के दौरान साबूदाने की खीर बनाकर जरूर खाएं। व्रत में साबूदाना खीर खाने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है। तो आईए जानते है साबूदाना खीर बनाने की आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

200ग्राम- छोटे या बड़े साबूदाना (दो घंटे तक पानी में भींगा हुआ) 1 लीटर- दूध 200ग्राम- चीनी 2 छोटी इलाइची (कूटकर) 30ग्राम- काजू और बादाम (बारीक कटा हुआ) 20ग्राम- किशमिश

स्टेप 1

सबसे पहले गैस पर एक पैन को रखकर गर्म करें। फिर उसमें दूध डालें और दूध में उबाल आने तक उसे तेज आंच पर पकाएं।

स्टेप 2

अब भींगे हुए साबूदाना को पानी में से निकालकर दूध में डालें और इसे लगातार चलाते रहें। इससे पैन में साबूदाने चिपकेंगे नहीं।

स्टेप 3

जब साबूदाना गल जाएं तब उसमें चीनी और इलाइची डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर 5 मिनट बाद इसमें सारे ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप 4

जब खीर थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तब गैस को बंद कर दें। अब आपका स्वादिष्ट साबूदाना खीर बनकर तैयार है। इसे आप व्रत के दौरान खाएं।