By Shivam Yadav
May 30, 2024
दूध 1 लीटर (छेने के लिए) नींबू का रस 2 टेबल स्पून चीनी 300 ग्राम पानी 4 कप रबड़ी बनाने के लिए दूध 750 लीटर चीनी 2 टेबल स्पून हरी इलायची पावडर 3 टेबल स्पून पिस्ता ⅓ टेबल स्पून
दूध को एक बर्तन में डालकर उबाल लें, एक अलग कटोरी में नींबू के रस में पानी मिला लें। अब उबले हुए दूध में नींबू का रस डाल दें जिससे दूध फट जाएगा।
अब फटे हुए दूध को कपड़े से छानकर धूल लेंगे जिससे उसका सारा खट्टापन निकल जाएगा। इसके बाद उसे हल्के हाथों से दबाकर उसका पानी निकाल देंगे, अब किसी ऊंचाई वाली जगह पर लटका कर 2-3 घंटे के लिए छोड़ देंगे
रबड़ी के लिए किसी बर्तन में दूध को उबाल कर, अब इसमें इलायची पाउडर और चीनी मिला देंगे। रबड़ी में पिस्ता को डालकर, फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। अब पनीर को किसी प्लेट में निकालकर, स्मूथ होने के बाद उसे नींबू जैसे शेप में बना लेंगे।
अलग एक पैन में पानी और चीनी डालकर पतली चाशनी बना लेंगे, अब इस चाशनी में छैने के बनाए हुए रसगुल्ले डाल देंगे। इसे ढक कर तेज आँच पर 20 से 25 मिनट तक पकाएंगे।
अलग एक पैन में पानी और चीनी डालकर पतली चाशनी बना लेंगे, अब इस चाशनी में छैने के बनाए हुए रसगुल्ले डाल देंगे। इसे ढक कर तेज आँच पर 20 से 25 मिनट तक पकाएंगे।