Indian Street Food Poha

Poha Chaat Recipe: नाश्ते में खाएं पोहा चाट, चाटते रह जाएंगे उंगलिया

By Roshni Jaiswal

May 26, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
kande-pohe-aloo-poha-is-popular-indian-breakfast-recipe-made-using-flattened-rice-usually-served-wit_1

पोहा खाना सबकी पहली पसंद होती है लेकिन अगर पोहे में अलग फ्लेवर हो तो पोहा खाने का मजा दोगुना हो जाता है। तो आइए जानते है ऐसे ही पोहे के एक फ्लेवर बनाने की आसान रेसिपी के बारे में

istockphoto-1291430707-612x612

सामग्री

1 कप पोहा ¼ कप मूंगफली 2 टेबल स्पून उड़द दाल 6 कढ़ी पत्ता 1 प्याज 1 टमाटर (छोटे टुकड़ों में) 1 खीरा (छोटे टुकड़ों में) ½ टी स्पून लाल मिर्च पाउडर ½ टी स्पून हल्दी पाउडर स्वादानुसार नमक

famous Indian breakfast aloo poha in a plate

स्टेप 1

एक पैन में पोहा को सूखा भून कर निकाल लें। फिर उसी पैन में मूंगफली, कढ़ी पत्ता, उड़द की दाल, काजू और बादाम भून लें।

aloo-kanda-poha-tarri-pohe-with-spicy-chana-masala-curry_466689-47796

स्टेप 2

पोहा और अन्य भूनी हुई सामग्री को एक साथ मिला लें।

Aloo/Kanda Poha or Tarri Pohe with spicy chana masala/curry. selective focus

स्टेप 3

अब इसमें कटे हुए प्याज, खीरा, टमाटर डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं।

power-kabuli-chana-poha-protein-rich-choley-pohe-popular-maharashtrian-indian-breakfast-recipe-selective-focus_466689-2308

स्टेप 4

अब एक टेबल स्पून इमली की चटनी डालें। अंत में इसे हरे धनिया से सजाएं और एक बाउल में परोसें।

neem (1)