Navratri Special: नवरात्र व्रत में फलाहार करे आसानी से बनी सिंधी डिश आलू टुक के साथ

By Shivam Yadav

October 10, 2024

एक बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है जिसमें क्रिस्पी फ्राइड आलुओं को आमचूर और धनिया पाउडर के साथ मिक्स किया जाता है। ये एक सिंधी डिश है जो नवरात्र के व्रत में फलाहार में शामिल करके आप शरीर को फ्रेश रख सकते है। तो आइए जानते है इस सिंधी डिश बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

2                              आलू 1 टी स्पून                   जीरा 1/2 टी स्पून                लाल मिर्च पाउडर 2 टी स्पून                   आमचूर पाउडर स्वादानुसार                 सेंधा नमक 3 टेबल स्पून               तेल

स्टेप 1

सबसे पहले आलू को छीलकर उन्हें दोकर सुखाएं और फिर स्लाइसेस कर लें। इसके बाद सभी स्लाइसेस को थोड़ा-थोड़ा बेलन से ऊपर से चिपटा लें।

स्टेप 2

अब एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें जीरा डालें। जीरा काला न करें, उसे कुछ सेकंड ही चटकाएं।

स्टेप 3

अब इसमें आलू के स्लाइस डालें और सुनहरा भूरा और कुरकुरा होने तक तलें।

स्टेप 4

परोसने से पहले ऊपर से लाल मिर्च पाउडर और नमक छिड़कें। आलू टुक तैयार है, इसे पूड़ी या पराठे के साथ खा सकते हैं।