Sawan Recipes: सावन के व्रत में मूंगफली से बने इन 4 फलाहारी को जरूर करें ट्राई

By Roshni Jaiswal 

August 5, 2024

सावन के व्रत में आप खुद को एनर्जी से भरपूर रखना चाहते हैं तो मूंगफली से बने इन 4 फलाहारी को जरूर ट्राई करें। मूंगफली से बने ये फलाहार खाने में बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट होते हैं। तो आईए जानते हैं मूंगफली से बने इन 4 फलाहारी के बारे में

मूंगफली की लड्डू

सावन के व्रत में आप मूंगफली के लड्डू बनाकर खा सकते हैं। मूंगफली के लड्डू खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होते हैं।

मूंगफली चाट

सावन के व्रत के दौरान आप मूंगफली की चाट बनाकर खा सकते हैं। रोस्टेड मूंगफली खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है।

मूंगफली की चिक्की

मूंगफली की चिक्की भी बनाकर आप सावन के व्रत में खा सकते हैं। मूंगफली की चिक्की गुड़ के साथ बनती है। इसे खाने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है।

मूंगफली की मथरी

सावन के व्रत के दौरान आप मूंगफली की मठरी बनाकर चाय के साथ खा सकते हैं। मूंगफली की मठरी खाने में नमकीन और स्वादिष्ट होती है।