धूप में निकलने से पहले जरूर पिएं ये जूस, नही होगी डिहाइड्रेशन

By Roshni Jaiswal

June 7, 2024

इस गर्मी में लू और डिहाइड्रेशन की समस्या से बचाव करना बहुत जरूरी है। ऐसे में, आप धूप से निकलने के पहले इन जूस को जरूर पिएं। इन जूस को पीने से डिहाइड्रेशन और लू की समस्या से बचाव करने में मदद मिलती है। तो आईए जानते हैं इन जूस के बारे में

आम पन्ना

धूप में बाहर निकलने से पहले आप आम पन्ना जरूर पिएं। आम पन्ना पीने से लू और डिहाइड्रेशन की समस्या से बचाव करने में मदद मिलती है।

बेल का जूस

लू और डिहाइड्रेशन की समस्या से बचाव करना है तो आप धूप में निकलने से पहले बेल का जूस जरूर पिएं। क्योंकि बेल का जूस पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है।

तरबूज का जूस

धूप में निकलने से पहले आप तरबूज का जूस भी पी सकते हैं। तरबूज का जूस पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है।

गन्ना का जूस

गन्ना का जूस पीने से शरीर को ठंडक मिलती है और शरीर हाइड्रेट रहता है। इसलिए धूप में निकलने से पहले आप गन्ना का जूस जरूर पिएं।