Ramadan 2024: इफ्तार में पिएं ये 5 तरह के शरबत, दिनभर की थकान हो जाएंगी दूर

By Roshni Jaiswal

March 13, 2024

रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप भी रोजा रखे हैं तो इफ्तार के दौरान इन 5 तरह के शरबत को जरूर पिएं। इन 5 तरह के शरबत पीने से दिनभर की थकान दूर हो जाती है। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह के शरबत के बारे में

रोज शरबत

इफ्तार के दौरान रोज शरबत पीने से पेट ठंडा रहता है और दिनभर की थकान दूर होती है।

बादाम का शरबत

इफ्तार के दौरान बादाम का शरबत पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और पेट भी ठंडा रहता है। इसे पीने से दिनभर की थकान दूर होती है।

मोहब्बत का शरबत

इफ्तार के दौरान मोहब्बत का शरबत पीने से दिनभर की थकान दूर होती है और आप पूरी तरह से रिफ्रेश हो जाते हैं।

खस का शरबत

आप खस का शरबत भी इफ्तार के दौरान पी सकते हैं। खस का शरबत पीने से दिनभर की थकान दूर होती है और शरीर भी हेल्दी रहता है।

रूह अफजा का शरबत

रूह अफजा का शरबत इफ्तार में जरूर पिया जाता है। रूह अफजा का शरबत पीने से शरीर ठंडा रहता है और दिनभर की थकान दूर होती है।