fresh-beautiful-delicious-mango-juice_762785-121649

Chaitra Navratri 2024: उपवास के दौरान पिएं इन 5 फलों के जूस, मिलेगी भरपूर एनर्जी

By Roshni Jaiswal

April 15, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
plum juice

चैत्र नवरात्रि का उत्सव पूरे देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। ऐसे में जिन लोगों उपवास हैं वे उपवास के दौरान इन 5 फलों के जूस को पी सकते हैं। इन जूस को पीने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है। तो आईए जानते हैं इन 5 फलों के जूस के बारे में

benefits of orange juice
Logo_96X96_transparent (1)

संतरे का जूस

चैत्र नवरात्रि उपवास में आप संतरे का जूस जरूर पिएं। संतरे का जूस पीने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है।

sugarcane-juice-with-garden-background_741910-15121

गन्ने का जूस

चैत्र नवरात्रि उपवास के दौरान आप गन्ने का जूस जरूर पिएं। गन्ने का जूस पीने से शरीर को तुरंत ताकत मिलती है।

bael-sharbat

बेल का जूस

उपवास के दौरान बेल का जूस पीना फायदेमंद होता है। बेल का जूस पीने से पेट ठंडा रहता है और शरीर में दिनभर एनर्जी बनी रहती है।

front-view-natural-watermelon-glass-with-juice_23-2148293838

तरबूज का जूस

उपवास के दौरान तरबूज का जूस पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है, क्योंकि तरबूज में पानी भरपूर मात्रा में मौजूद होती है।

pomegranate-juice-glass-with-pipe_140725-3668

अनार का जूस

उपवास के दौरान अनार का जूस पीने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है, जिससे कमजोरी नहीं होती है।

neem (1)