Anjeer Choco Milkshake : अंजीर चोको मिल्क शेक पीजिए और खुद को रखिए हेल्दी

By Shivam Yadav

June 21, 2024

इस भीषण गर्मी में खाने से ज्यादा कुछ ठंडा पीने का मन करता है। तो आइए आज आपको अंजीर चोको मिल्क शेक के बारे में बताते है, अंजीर चोको शेक पीने में जितना अच्छा लगता है, उतना ही यह सेहत को फायदा भी पहुंचाता है। किसी मेहमान आने पर भी इसे झटपट तैयार किया जा सकता है क्योंकि इसे बनाने में 2 से 5 मिनट का ही समय लगता है। आइए जानते है इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

अंजीर                8 काजू                 10 दूध                    6 कप चीनी                  2 टेबल स्पून चोको पाउडर       2 टी स्पून

स्टेप 1

सूखे अंजीर को गर्म पानी में 4 घंटे तक पानी में भिगो कर रखे, इसके अलावा काजू को भी 30 मिनट के लिए पानी में भीगोकर रखे।

स्टेप 2

अब अंजीर और काजू को पानी से निकाल लें। और अंजीर को छोटे टुकड़ों में काट लें।

स्टेप 3

उसके बाद अंजीर और काजू को चीनी के साथ मिला कर, मिक्सी में दूध के साथ डालकर स्मूथी बना लें।

स्टेप 4

अब स्मूथी को बड़े जार में डालकर, दूध और चोको पाउडर मिला कर इस मिश्रण को ब्लेंड कर लें। आपका अंजीर चोको मिल्क शेक बनकर तैयार है इसमें बर्फ के टुकड़े डालकर सर्व कर सकते हैं।