Dried Fruits Laddu: सर्दियों में अच्छी सेहत के लिए बनाएँ ड्राई फ्रूट्स के लड्डू

By Anushka Yadav

Dec 21, 2023

Image Credit: Code2Cook

देसी एनर्जी बॉल कहे जाने वाले ड्राइ फ्रूइट्स के लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं। इसे बहुत काम समय और सामग्री के साथ घरों में बनाया जाता है। सर्दियों में ये शरीर को गरम रखने में भी मदद करते हैं। 

आवश्यक सामग्री

देशी घी काजू बादाम नारियल किशमिश पिस्ता तिल के बीज खस खस तरबूज के बीज सूरजमुखी के बीज मखाना/फॉक्सनट्स 1 कटोरी गुड़ 2 बड़े चम्मच पानी

स्टेप 1 

एक कढ़ाई में दो चम्मच घी डालकर उसे गरम होने के लिए धीमी आँच पर रखें। 

Image Credit: iStock

स्टेप 2

उसके बाद बारीक कटे हुए काजू, बादाम, नारियल, किशमिश, पिस्ता, तिल, खस खस, तरबूज के बीज और सूरजमुखी के बीज डाल कर 4-5 मिनट के लिए भून लें।

स्टेप 3

एक कड़ाही में घी गरम करें और उसमें सभी मसाले और मेवों . फिर इसमें चावल मिला दें.

स्टेप 4

इस मिश्रण को कढ़ाई से निकाल कर कढ़ाई में आधा चम्मच घी डाल कर उसमें मखाने को भी भून लें। भूनने के साथ ही उसे मूसल की मदद से कूट लें।

स्टेप 5

अब एक बर्तन में एक चम्मच घी डाल डाल कर उसमें गुड़ और पानी डाल दें। जब गुड़ गल जाए और मिश्रण थोड़ा गरम हो जाए, तो उसमें बाकी सभी चीज़ें डाल कर मिला लें।

स्टेप 6

अब अपने हाथों में थोड़ा-थोड़ा मिश्रण ले कर इसके लड्डू बना लें। सर्दियों में इस बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक लड्डू का लुत्फ़ उठाएं।