क्या आप भारत के 5 फेमस बिरयानी के बारे में जानते है? चलिए बताते है आपको

By AYUSH RAJ

October 26th, 2023

भारत में कई तरह के बिरयानी का स्वाद आपको चखने को मिलेगा मगर इसमें स्वाद का अंतर अलग अलग इलाकों में अलग अलग मिलेगा। कुछ ऐसे ही हमारे देश के फेमस बिरयानी के बारे में बताने जा रहे है

हैदराबादी बिरयानी

 हैदराबादी बिरयानी भारत की सबसे स्वादिष्ट और फेमस बिरयानी है। बासमती चावल और उत्तम मसालों की क्वालिटी से बनने वाली बिरयानी देशभर में पसंद की जाती है

कोलकाता बिरयानी

अपने स्वाद और मसालेदार तड़का के कारण कोलकाता की बिरयानी देशभर में मशहूर है। लंबे चावल और मीट से बनने वाली बिरयानी भारत के बाहर भी पसंद की जाती है

लखनवी बिरयानी

लखनवी बिरयानी अपने लखनवी अंदाज के तरह ही फेमस है अपने सुगंधित चावल और मीट से तैयार होने वाला ये बिरयानी बहुत ही चाव से पसंद किया जाता है

कश्मीरी बिरयानी

ये बिरयानी अपने स्वाद को लेकर पूरे जम्मू कश्मीर में फेमस है। आपको बता दें केसर,मीट,दही और घी से बनने वाले बिरयानी का स्वाद बहुत ही मजेदार होता है

मलाबारी बिरयानी 

यह बिरयानी थोड़ा हट के होता है क्योंकि इसमें मीट के जगह मछली से बनाया जाता है जो इसको बाकियों से अलग बनाता है।