kesar_thandai_3

Holi Special Thandai: होली के खास मौके पर इन 5 तरह के लजीज ठंडाई को जरूर करें ट्राई

By Roshni Jaiswal 

March 9, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
Thandai-2-1-1200x1800

14 मार्च, शुक्रवार को होली है और होली ठंडाई के बिना अधूरा होता है। आप भी इस होली के खास मौके पर इन 5 तरह के लजीज ठंडाई को जरूर ट्राई करें। ये ठंडाई पीने में बहुत ही लाजवाब लगते हैं। इसे पीने के बाद मेहमान खुशी से झूम उठेंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह के लजीज ठंडाई के बारे में

Thandai Recipe _ How to make thandai recipe - Shweta in the Kitchen
Logo_96X96_transparent (1)

रोज ठंडाई

होली के खास मौके पर आप गुलाब की पंखुड़ियां से रोज ठंडाई बनाकर जरूर ट्राई करें। रोज ठंडाई पीने के बाद मेहमान खुश हो जाएंगे।

bhang thandai

भांग ठंडाई

भांग की ठंडाई के बिना होली का त्यौहार अधूरा होता है। आप भी मेहमानों के लिए भांग की ठंडाई बना सकते हैं। भांग की ठंडाई पीने के बाद मेहमान खुशी से झूम उठेंगे।

Paan-Thandai-Blog

पान ठंडाई

होली के खास मौके पर आप पान की ठंडाई बनाकर जरूर ट्राई करें। पान की ठंडाई घरवालों से लेकर मेहमानों को बहुत पसंद आएगी।

thandai-drink-elevated-with-garnished-elegance-isolated-white-background_1192212-5

ड्राई फ्रूट्स ठंडाई

भांग, रोज की ठंडाई के अलावा आप ड्राई फ्रूट्स की ठंडाई बनाकर इस बार होली पर घर आए मेहमानों को सर्व कर सकते हैं।

Thandai Sharbat Recipe _ Kesar Badam Thandai _ Homemade Thandai - Masalakorb

केसरिया ठंडाई

केसरिया ठंडाई के साथ आप होली के मजा को दोगुना कर सकते हैं। केसरिया ठंडाई पीने में बहुत ही लाजवाब लगती है।

neem (1)