By Roshni Jaiswal
March 9, 2025
होली के खास मौके पर आप गुलाब की पंखुड़ियां से रोज ठंडाई बनाकर जरूर ट्राई करें। रोज ठंडाई पीने के बाद मेहमान खुश हो जाएंगे।
भांग की ठंडाई के बिना होली का त्यौहार अधूरा होता है। आप भी मेहमानों के लिए भांग की ठंडाई बना सकते हैं। भांग की ठंडाई पीने के बाद मेहमान खुशी से झूम उठेंगे।
होली के खास मौके पर आप पान की ठंडाई बनाकर जरूर ट्राई करें। पान की ठंडाई घरवालों से लेकर मेहमानों को बहुत पसंद आएगी।
भांग, रोज की ठंडाई के अलावा आप ड्राई फ्रूट्स की ठंडाई बनाकर इस बार होली पर घर आए मेहमानों को सर्व कर सकते हैं।
केसरिया ठंडाई के साथ आप होली के मजा को दोगुना कर सकते हैं। केसरिया ठंडाई पीने में बहुत ही लाजवाब लगती है।