Dahi,Wale,Aloo,Or,Aaloo,Or,Yogurt,Or,Curd,Potato

Curd Recipes: दही से बनी इन 5 रेसिपीज को जरूर करें ट्राई, स्वाद और सेहत दोनों में हैं परफेक्ट

By Roshni Jaiswal 

January 16, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
Dahi-Bhalla_Original

रोजाना एक कटोरी दही खाने से हड्डियां मजबूत होती है और सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं। अगर आप सादा दही नहीं खाते हैं या फिर आप दही खाने के शौकीन है तो दही से बनी इन 5 रेसिपीज को जरूर ट्राई करें। दही से बनी ये रेसिपी स्वाद और सेहत दोनों में परफेक्ट होती है। तो आईए जानते हैं दही से बनी इन 5 रेसिपीज के बारे में

dahi-tadka-featured
Logo_96X96_transparent (1)

दही तड़का

आप दही खाने के शौकीन है तो दही तड़का बनाकर एक बार जरूर ट्राई करें। दही तड़का खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट लगती है।

Curd-Sandwich

दही सैंडविच

वेज सैंडविच या पनीर सैंडविच खाकर आपका मन ऊब गया है तो आप दही सैंडविच बनाकर जरूर ट्राई करें। दही सैंडविच आपको बहुत पसंद आएगी।

Dahi Ke Kabab

दही कबाब

पनीर, नॉन वेज कबाब के अलावा आप एक बार दही कबाब बनाकर जरूर ट्राई करें। दही कबाब खाने के बाद आप बाकी सारे कबाब को खाना भूल जाएंगे।

Curd,Rice,/,Dahi,Chawal,Or,Bhat,With,Curry,Leaf,

दही चावल

आपको सादा दही खाना नहीं पसंद है तो आप साउथ की दही चावल/कर्ड राइस बनाकर खा सकते हैं। दही चावल खाने में चटपटा और स्वादिष्ट लगती है।

Bihari_Style_Kadhi_Bari_Recipe_3

कढ़ी पकोड़ा

आप दही से कढ़ी पकोड़ा बनाकर चावल और रोटी के साथ खा सकते हैं। बेसन, दही और मसालों से कढ़ी पकोड़ा बनाया जाता है।

neem (1)