सर्दियों के मौसम में जरूर ट्राई करें ये 5 Popular Rajasthani Dishes

By Roshni Jaiswal 

January 10, 2025

सर्दियों के मौसम में तरह-तरह के स्पेशल पकवान खाने का मन करता है। अगर आपका भी मन ऐसा करता है तो आप सर्दियों के मौसम में इन 5 पॉपुलर राजस्थानी डिशेज को जरूर ट्राई करें। ये राजस्थानी डिशेज खाने में इतने स्वादिष्ट होते हैं कि यकीन मानिए, ये डिशेज आपको बहुत पसंद आएंगे। तो आईए जानते हैं राजस्थान की इन 5 पापुलर डिशेज के बारे में

दाल बाटी चूरमा

सर्दियों के मौसम में आप राजस्थान की लोकप्रिय दाल बाटी चूरमा को जरूर ट्राई करें। दाल बाटी चूरमा खाने में बहुत ही लाजवाब लगते हैं।

गट्टे की सब्जी

सर्दियों के मौसम में आपको सब्जी में कुछ स्पाइसी खाने का मन करे तो आप बेसन से बनी राजस्थान की फेमस गट्टे की सब्जी बनाकर जरूर ट्राई करें।

राजस्थानी कढ़ी

राजस्थानी कढ़ी बनाकर सर्दियों के मौसम में इसके स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं। राजस्थानी कढ़ी खाने के बाद अब बाकी सारी कढ़ी को खाना भूल जाएंगे।

मावा कचौड़ी

सर्दियों के मौसम में आपको कुछ मीठा खाने का मन करे तो आप राजस्थान की फेमस मावा कचौड़ी बनाकर जरूर ट्राई करें। मावा कचौड़ी खाने में बहुत ही बेहतरीन लगती है।

मिर्ची वड़ा

सर्दियों के मौसम में गरमा गरम चाय के साथ आप मिर्ची वड़ा बनाकर जरूर ट्राई करें। मिर्ची वड़ा चाय के मजा को दोगुना कर देते हैं।