By Anushka Yadav
Jan 04, 2024
अयोध्या में श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठान के अवसर पर तैयारियां ज़ोरों पर हैं. इस दौरान अगर आपका अयोध्या जाने का प्लान बने तो वहाँ की ये डिशेज़ ज़रूर ट्राई करें-
अयोध्या के खानपान में तहरी काफ़ी फेमस है जिसे आम भाषा में वेज पुलाव भी कह सकते हैं. दही के साथ तहरी का स्वाद दोगुना हो जाता है.
अयोध्या जाएँ तो वहाँ की बाटी और चोखा जरूर ट्राई करें. गेंहू और बाजरे के आटे को मिला कर बनने वाली बाटी को उबले आलू की मदद से बनने वाले चोखे के साथ परोसा जाता है.
अयोध्या के फेमस स्ट्रीट फूड्स में से एक है यहाँ की चाट जिसका स्वाद कुछ अलग हट कर है.
अयोध्या में नाश्ते के रूप में कचौड़ी प्रसिद्ध है जो यहाँ का लोकप्रिय स्ट्रीट फूड भी है. सुबह सुबह आप इन कचौड़ियों का मज़ा ले सकते हैं.
अयोध्या में बूंदी के लड्डू काफ़ी फेमस हैं. प्रसाद क्ले रूप में इन्हीं लड्डुओं का इस्तेमाल होता है और भोग लगाया जाता है.