Oats-Pongal

Pongal 2025: पोंगल त्यौहार के खास मौके पर जरूर ट्राई करें ये 5 स्वादिष्ट पोंगल रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

January 16, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
Tamil,Nadu,Breakfast,Food,,Indian,Food.,Ven,Pongal,Upma,Puttu

आज 16 जनवरी को दक्षिण भारत में पोंगल त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आप भी पोंगल त्यौहार के खास मौके पर ये 5 स्वादिष्ट पोंगल रेसिपी जरूर ट्राई करें। इन स्वादिष्ट पोंगल रेसिपी से आप पोंगल त्यौहार को सेलिब्रेट कर सकते हैं। इन पोंगल रेसिपी के बिना पोंगल का त्यौहार अधूरा होता है। तो चलिए जानते हैं इन 5 स्वादिष्ट पोंगल रेसिपीज के बारे में

ven-pongal-featured
Logo_96X96_transparent (1)

वेन पोंगल

वेन पोंगल के बिना पोंगल का त्यौहार अधूरा होता है। वेन पोंगल को चावल, मूंग दाल, काजू, घी और जीरा के साथ तैयार किया जाता है।

Sakkarai Pongal

सक्करई पोंगल

पोंगल त्यौहार पर सक्करई पोंगल जरूर बनाया जाता है। सक्करई पोंगल को मीठा पोंगल भी कहा जाता है। चावल, मूंग दाल, गुड़ और ड्राई फ्रूट्स से मीठा पोंगल बनाकर खा सकते हैं।

RP

रवा पोंगल

पोंगल त्यौहार के खास मौके पर आप रवा पोंगल बना सकते हैं। रवा पोंगल को रवा, मूंग दाल, काजू, जीरा और घी से बनाया जाता है।

millet-pongal-instant-pot-featured

बाजरा पोंगल

पोंगल त्यौहार पर आप डायबिटीज के मरीजों के लिए चावल की जगह बाजरा का पोंगल बना सकते हैं। बाजरा पोंगल को बाजरा, मूंग दाल, जीरा और घी से तैयार किया जाता है।

pongal

पाल पोंगल

पोंगल त्यौहार पर वेन पोंगल, मीठा पोंगल, रवा पोंगल के अलावा आप पाल पोंगल भी बना सकते हैं। पाल पोंगल को चावल, मूंग दाल, दूध, घी और नमक के साथ तैयार किया जाता है।

neem (1)