नए साल पर जरूर ट्राई करें Jharkhand Most Popular Dhuska Recipe

By Roshni Jaiswal 

December 31, 2024

नए साल का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे हैं। कुछ ही घंटों के बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में, आप भी नए साल के खास मौके पर झारखंड का सबसे प्रसिद्ध नाश्ता धुस्का बनाकर जरूर ट्राई करें। आलू चना की सब्जी के साथ धुस्का को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं झारखंड का सबसे प्रसिद्ध धुस्का बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

2 कप चावल (भीगा हुआ) 1 कप चना दाल 1/2 कप उड़द दाल 4 इंच अदरक 8 हरी मिर्च 4 टेबल स्पून हरा धनिया पत्ती 1 चुटकी हींग 2 टी स्पून जीरा 1 टी स्पून हल्दी पाउडर स्वादानुसार नमक तलने के लिए तेल

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े कटोरे चना दाल, उड़द दाल और चावल को पानी में 6 घंटे के लिए भिगो कर रख दें। फिर 6 घंटे के बाद इन भीगे हुए चावल और दाल को अच्छी तरह से धोकर इससे सारा पानी निकाल लें।

स्टेप 2

इसके बाद एक मिक्सी जार में भीगे हुए चावल और दाल, हरी मिर्च, अदरक और थोड़ा सा पानी डालकर इसे महीन पीसकर पेस्ट बना लें।

स्टेप 3

अब एक बड़े कटोरे में पिसे हुए पेस्ट को डालें। फिर इसमें हींग, जीरा, हरा धनिया, हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिला लें। अगर बैटर गाढ़ा हो तो इसमें थोड़ा पानी डालकर मिला लें।

स्टेप 4

ध्यान रहे बैटर न ज्यादा गाढ़ा हो न ज्यादा पतला। इसके बाद एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो इसमें बड़े चम्मच की मदद से बैटर को थोड़ा-थोड़ा करके डालें।

स्टेप 5

अब धुस्का को दोनों तरफ से पलट कर सुनहरा भूरा होने तक फ्राई कर लें। तलने के बाद इसी तरह आप बचे हुए सारे धुस्का को भी तल लें।

स्टेप 6

आपका झारखंड का फेमस धुस्का बनकर तैयार है। इसे आलू चना की सब्जी और चटनी के साथ सर्व करें।