इस वेलेंटाइन डे पर करें कुछ खास, पार्टनर को बनाकर खिलाएं होममेड चॉकलेट कपकेक

By Roshni Jaiswal

February 9, 2024

वैलेंटाइन डे वीक शुरू हो चुकी है। ऐसे में, आप इस वैलेंटाइन डे पर होममेड चॉकलेट कपकेक बनाकर अपने पार्टनर को खिलाएं और उन्हें स्पेशल फील करवाएं। तो आइए जानते हैं होममेड चॉकलेट के बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

6 बड़ा चम्मच मैदा 2 बड़ा चम्मच कोको पाउडर 4 बड़ा चम्मच शुगर पाउडर 1/2 स्पून बेकिंग पाउडर 2 चुटकी मीठा सोड़ा पाउडर 2 बड़ा चम्मच बटर या ऑयल गाढ़ा दूध

स्टेप 1

पहले एक कटोरा में मैदा, कोको पाउडर, शुगर, बटर, बेकिंग पाउडर और सोड़ा डालकर मिक्स कर लें।

स्टेप 2

अब मिश्रण में दूध डालते हुए एक स्मूद बैटर तैयार कर लें। फिर एक कप में इस बैटर को डालकर माइक्रोवेव में रख दें।

स्टेप 3

अब 1 मिनट के लिए माइक्रोवेव को नॉर्मल मोड पर ही चलाएं। फिर टूथ पिक से केक को चेक करके देख लें। अगर चिपक नहीं रहा तो समझें केक बनकर तैयार है।

स्टेप 4

अब कपकेक के ऊपर पिघली हुई चॉकलेट या चॉकलेट सीरप लगा सकते हैं। इस टेस्टी कपकेक को अपने पार्टनर को खिलाएं।