By Roshni Jaiswal
December 27, 2024
इस सुहाने मौसम में हरा भरा कबाब जरूर ट्राई करें। हरा मटर से बना हरा भरा कबाब खाने में बहुत ही चटपटे और स्वादिष्ट लगते हैं।
इस सुहाने मौसम में आप पालक पत्ता चाट को ट्राई करना बिल्कुल भी न भूलें। चटपटा पालक पत्ता चाट स्नैक्स के लिए एकदम परफेक्ट है जो खाने में बहुत ही लाजवाब लगते हैं।
इस सुहाने मौसम में आप गरमा गरम चाय के साथ कांदा भाजी का लुप्त जरूर उठाएं। प्याज, बेसन और मसाले से बना कांदा भाजी खाने में बहुत ही क्रिस्पी लगते हैं।
इस सुहाने मौसम में आपको स्नैक्स में कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप आलू की टिक्की तैयार करके खा सकते हैं। आलू, मटर, चाट मसाला से आलू की टिक्की तैयार कर सकते हैं।
चटपटा और स्पाइसी पनीर टिक्का इस सुहाने मौसम के स्नैक्स के लिए एकदम परफेक्ट है। आप आसानी से घर पर ही चटपटा पनीर टिक्का बनाकर खा सकते हैं।