By Roshni Jaiswal
November 11, 2024
देव उठनी एकादशी के दिन भूलकर भी आप चावल का सेवन न करें। एकादशी के दिन चावल का सेवन करना वर्जित होता है। माना जाता है कि चावल खाने से अगले जन्म में कीड़े का जन्म होता है।
देव उठनी एकादशी के दिन आप भूलकर भी मसूर की दाल का सेवन न करें। मसूर की दाल को एकादशी के दिन खाना वर्जित होता है।
कार्तिक महीने में और एकादशी के दिन बैगन खाना वर्जित होता है। आप भी देव उठनी एकादशी के दिन भूलकर भी बैगन का सेवन न करें।
देव उठनी एकादशी के दिन आप अंडा, मछली, चिकन, शराब जैसे मांस मंदिरा का सेवन भूलकर भी न करें। वरना श्री हरि आपसे अति नाराज हो जाएंगे।
देव उठनी एकादशी के दिन पान नहीं खाना चाहिए। माना जाता है कि देव उठनी एकादशी के दिन पान खाने से श्री हरि आपसे नाराज हो जाएंगे।