रात को सोने से पहले कभी न खाएँ ये 5 चीज़ें

By Anushka Yadav

Nov 14, 2023

अपनी बिजी दिनचर्या में कई बार हम अपने खानपान पर ध्यान नहीं देते. इसका खमियाज़ा हमें बिगड़ती तबियत के रूप में भुगतना पड़ता है. रात को सोने से पहले हमें अपने खानपान का खास ख्याल रखना चाहिए. कुछ ऐसी चीज़ें जिन्हें सोने से पहले नहीं खाना चाहिए, इस प्रकार हैं- 

Image Credit: StyleCraze

मैदा

मैदा पचाने के लिए पेट को समय चाहिए होता है. रात को सोते समय जब शरीर सुस्त हो जाए तो ऐसे में मैदा पचाना मुश्किल हो जाता है.

Image Credit: Family Needs

कैफ़ीन

कैफ़ीन युक्त चीज़ों का सेवन करने से नींद उड़ने की संभावना बढ़ जाती है. कॉफी, चाय, कोल्ड ड्रिंक आदि का सेवन सोने से पहले न करें.

Image Credit: Pexels

शराब

अच्छी नींद के लिए सोने से तुरत पहले शराब पीना एक बुरी आदत है. ऐसा करना शरीर को नुकसान पहुँचाता है. इससे अंदरूनी अंगों पर ज़ोर पड़ता है.

Image Credit: Pexels

ड्राइ फ्रूट्स

सोने से तुरंत पहले ड्राइ फ्रूट्स का सेवन नहीं करना चाहिए. ये पेट के लिए हेवी होते हैं और सोने से तुरंत पहले इनका सेवन करना आपको अपच की समस्या प्रदान कर सकता है.

मसालेदार खाना

मसालेदार खाना खाने से गैस की समस्या हो सकती है या पित्त बढ़ सकती है. ज़्यादा मसालेदार खाना खाने के तुरंत बाद नहीं सोना चाहिए.

Image Credit: Spice Cravings