विरुद्ध आहार: भूल कर भी साथ न खाएँ ये चीज़ें जो मिल कर देती हैं स्वास्थ्य को नुकसान

By Anushka Yadav

Nov 13, 2023

Image Credit: Two Brothers Organic Farms

खाने पीने की कुछ ऐसी चीज़ें होती हैं जिनका साथ में सेवन नहीं करना चाहिए. इनकी तासीर एक दूसरे के गुणों को काटती है. इन्हें विरुद्ध आहार बोलते हैं. आईए जानते हैं इनके कुछ उदाहरण-

Image Credit: iStock

दूध और दही 

वैसे तो दही दूध से ही बनता है पर इसका दूध के साथ सेवन नहीं करना चाहिए. दूध में दही मिलने से यह बिगड़ जाता है. इससे पाचन संबंधी समस्या हो सकती है.

Image Credit: iStock

दूध और अंडा

अंडा और दूध का साथ में सेवन करने से स्वास्थ्य को हानि पहुँच सकती है. इससे पाचन तंत्र बिगड़ सकता है. कच्चे अंडे को दूध में मिला कर नहीं पीना चाहिए.

Image Credit: The Kitchn

शहद और गर्म चीज़ें

शहद को कभी भी एकदम गर्म पेय पदार्थों के साथ नहीं मिलाना चाहिए. हम अक्सर गर्म पानी, दूध आदि में शहद मिला लेते हैं. ये गलत है.

Image Credit: Healthline

चावल और सिरका

चावल को सिरके के साथ नहीं खाना चाहिए. कई बार हम चावलों के साथ अचार मिला कर खा लेते हैं. ये गलत है.

Image Credit: Once Upon A chef

दही और खट्टे फल

दही के साथ खट्टे फलों का सेवन नहीं करना चाहिए. सिट्रस फ्रूट्स और दही की तासीर मिलती जुलती होती है. इससे दोनों एक दूसरे के गुण को काटते हैं.

Image Credit: BBC Good Food