By AYUSH RAJ
November 9th, 2023
Image Credit: Bigoven
दिवाली के समय आप खाने में या तो चटनी या फिर रायता जरूर रखना चाहते है ऐसे में रायता बहुत से लोगों की पहली पसंद होती है तो चलिए इस दिवाली के लिए ऐसे ही कुछ फेमस रायता के बारे में आपको बताते है
Image credit - akilaskitchen
इस दिवाली आप खाने में खीरा का रायता बना सकते है खीरा को कद्दूकस करके दही में मिला कर आप इसे बना सकते है।
Image credit - ezpzcooking
बाजार से आप बूंदी खरीद कर घर पर बूंदी का रायता बना सकते है और खा सकते है।
Image credit - indianveggiedeligh
चुकंदर एक फायदेमंद वेजिटेबल है ऐसे में आप इसको कद्दूकस करके मसाला और दही के साथ रायता बना सकते है।
Image credit - marigoldhemlata
आलू को उबाल कर उसको कद्दूकस कर दें अब उसमें दही और नमक चाट मसाला के मदद से रायता तैयार कर सकते है।
Image credit - times food
लौकी को छीलकर कद्दूकस करके आप दही के साथ इसको बना सकते है और डिनर में परोस सकते है
Image credit - indianveggiedelight