OIP (21)

Diwali special: इस दिवाली आप खाने में बना सकते है ये फेमस रायता।

By AYUSH RAJ

November 9th, 2023

Logo_96X96_transparent (1)

Image Credit:  Bigoven

R (17)
Logo_96X96_transparent (1)

दिवाली के समय आप खाने में या तो चटनी या फिर रायता जरूर रखना चाहते है ऐसे में रायता बहुत से लोगों की पहली पसंद होती है तो चलिए इस दिवाली के लिए ऐसे ही कुछ फेमस रायता के बारे में आपको बताते है

Image credit - akilaskitchen

R (18)
Logo_96X96_transparent (1)

खीरा का रायता

इस दिवाली आप खाने में खीरा का रायता बना सकते है खीरा को कद्दूकस करके दही में मिला कर आप इसे बना सकते है।

Image credit - ezpzcooking

boondi-raita

बूंदी का रायता 

बाजार से आप बूंदी खरीद कर घर पर बूंदी का रायता बना सकते है और खा सकते है।

Image credit - indianveggiedeligh

20220514_212032

चुकंदर रायता

चुकंदर एक फायदेमंद वेजिटेबल है ऐसे में आप इसको कद्दूकस करके मसाला और दही के साथ रायता बना सकते है।

Image credit -  marigoldhemlata

58430170

आलू का रायता

आलू को उबाल कर उसको कद्दूकस कर दें अब उसमें दही और नमक चाट मसाला के मदद से रायता तैयार कर सकते है।

Image credit -  times food

lauki_raita

लौकी रायता

लौकी को छीलकर कद्दूकस करके आप दही के साथ इसको बना सकते है और डिनर में परोस सकते है

Image credit -  indianveggiedelight

Diwali Delight-story 1080x1920