By AYUSH RAJ
November 3rd, 2023
त्यौहारों का मौसम हो और तरह तरह के स्वीट्स न बने ऐसा हो नहीं सकता ऐसे में कम समय में तैयार होने वाले स्वीट्स की मांग ज्यादा रहती है तो आज हम।आपको ऐसे ही झटपट बनने वाले स्वीट्स के बारे में बताएंगे
गुलाब जामुन को स्वीट्स का राजा कहा जाता है ऐसे में आप कम समय में इसको तैयार।कर सकते है और खा सकते है।
यह एक ट्रेडिशनल स्वीट्स है जो मुंह में रखते तुरंत घुल जाती है यह मुख्य रूप से बिहार में बनाई जाती है।
स्वीट्स के मामले में बेसन से बने लड्डू सभी को पसंद आते है ऐसे में आप इस त्यौहार में बेसन का लड्डू बना सकते है।
आप इस दिवाली झटपट मूंग का हलवा भी बना सकते है यह कम समय में तैयार हो जाता है और लोगों को खूब पसंद भी आता है
फ्रूट और दूध में कस्टर्ड पाउडर मिला कर आप फ्रूट कस्टर्ड बना सकते है। यह भारत में हर त्यौहार में लगभग बनाया जाता है।