Diwali special: इस दिवाली घर पर बनाएं ये 5 चटपटी सब्जियां।

By AYUSH RAJ

November 7th, 2023

Image Credit:  Tripsavvy

दिवाली के दिन आप जरूर कुछ न कुछ स्पेशल बनाते होंगे ऐसे में पूरी, पुलाव के साथ चटपटी सब्जी बनाते होंगे। अलग अलग तरह के सब्जियों के स्वाद से आपके खाने का स्वाद जरूर बढ़ता है। आज आपको ऐसे ही कुछ चटपटी सब्जियों के बारे में बताएंगे।

Image credit - theholidayspot

आलू गोभी

दिवाली के दिन सबसे ज्यादा पसंद आलू गोभी की सब्जी ही की जाती है ऐसे में आप इसको पूड़ी के साथ खाने के लिख बना सकते है।

Image credit - reddit

चना मसाला

चना की सब्जी इस दिवाली आप ट्राई कर सकते है चटपटे स्वाद से भरपूर ये बहुत आसानी से बन जाता है।

Image credit - luckybelly

पनीर मसाला

अगर दिवाली में आप पनीर बनाना चाहते है तो आसान और झटपट पनीर मसाला बना सकते है।

Image credit - Pinterest

आलू दम 

तीखा और चटपटा स्वाद से मिलकर आलू दम आप बना सकते है जिसको चावल या पूड़ी पर चाव के साथ खाया जा सकता है।

Image credit - airkitchen

मशरूम मसाला

मशरूम से बनी मशरूम मसाला आप इस दिवाली बना सकते है आलू और पनीर से अलग कुछ अलग ट्राई करना चाहते है तो ये अच्छा विकल्प है।

Image credit - swiggy