Diwali special: इस दिवाली मेहमानों के लिए बनाए ये 5 हेल्दी स्नैक्स

By AYUSH RAJ

November 4th, 2023

दिवाली की धूम और शाम के समय मेहमानों के।लिए स्नैक्स बनाने की बात आए तो हम सोचने लगते है क्या बनाए लेकिन आज हम आपके लिए लाए आपके ऐसे ही फेमस 5 स्नैक्स के बारे में जानकारी।

मठरी और पापड़ी

इस दिवाली आप मेहमानों को चाय के साथ स्नैक्स में मठरी और पापड़ी परोसा सकते है।

दही वड़ा

दही वड़ा उत्तर भारत में हर त्यौहार में बनाया जाता है।ऐसे में आप दिवाली पर इसे स्नैक्स के तौर पर बना सकते है।

भाखर वड़ी 

दिवाली के समय भाखर वड़ी आप स्नैक्स के तौर पर बना सकते है चटपटा स्वाद से भरपूर आपको ये पसंद आएगा।

चिप्स

आलू ,चना,या केला से आप चिप्स तैयार कर सकते है और गरमा गर्म फ्राई करके परोस सकते है।

समोसा 

समोसा को स्नैक्स के तौर पर सबसे अधिक पसंद किया जाता है ऐसे में इस दिवाली आप समोसा को। मेहमानों के लिए बना सकते है।