सर्दियों के मौसम में हरी पत्तेदार सब्ज़ियों से बनाएँ ये डिशेज़

By Anushka Yadav

Jan 05, 2024

सर्दियों का मौसम हरी पत्तेदार सब्ज़ियों का मौसम होता है. इस मौसम में इन पत्तेदार सब्ज़ियों का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए काफ़ी फायदेमंद होता है. इसकी मदद से बनने वाली चीज़ों के नाम जानने के लिए आगे पढ़ें-

पालक का साग

पालक सर्दियों का सुपर फूड है. इसकी मदद से कई चीज़ें बनाई जा सकती हैं. इससे बनने वाला साग काफ़ी स्वादिष्ट होता है. 

Image Credit: Cooking With Alison

बथुआ का राइयता 

सर्दियों के मौसम में बथुआ भी काफ़ी मिलता है. बथुआ का राइता एक रिफ्रेशिंग साइड डिश है. 

चौलाई की सब्ज़ी

चौलाई की तासीर काफ़ी गर्म होती है. इसकी मदद से सब्ज़ी बनाई जा सकती है. मक्के की रोटी के साथ सर्व करें.

आलू मेथी

आलू और मेथी की गरमा गरम सब्ज़ी सर्दियों की फेमस सब्ज़ी है. इसे गरमा गरम रोटी के साथ सर्व करें.

हरे पराठे

बथुआ, मेथी और पालक की मदद से हरे पराठे बनए जा सकते हैं. सर्दियों के मौसम में ये एक बढ़िया ब्रेकफ़ास्ट हैं.

पकौड़े

हरी पत्तेदार सब्ज़ियों के पकौड़े काफ़ी स्वादिष्ट लगते हैं. इसे गर्मा गर्म चाय के साथ सर्व करें.