By Anushka Yadav
Dec 07, 2023
Image Credit: Cook With Manali
शादी की दावत में रिफ्रेश्मेंट के रूप में पान एक बेहतरीन विकल्प है. इसके लिए एक पान स्टॉल लगवाया जा सकता है. पान भी कई प्रकार के होते हैं. इनमें से कुछ के नाम जानने के लिए आगे पढ़ें-
Image Credit: IndiaTVNews
बनारस के पान की धूम तो दुनिया भर में है. बनारसी पान को शादी में पान की स्टॉल में ज़रूर शामिल करें.
Image Credit: IndiaMART
फायर पान का आज कल अलग ही क्रेज़ है. युवाओं के बीच ये खास तौर पर प्रसिद्ध है.
Image Credit: Dukaan
मीठे पान में तंबाकू का इस्तेमाल नहीं होता है. इसे कोई भी खा सकता है. इसे माउथ फ्रेशनर की तरह खाया जाता है.
Image Credit: Yummy Tummy Aarthi
चॉकलेट सॉस से बनने वाला चॉकलेट पान कुछ अलग हट कर है. इसका सेवन ल कोई भी कर सकता है.
Image Credit: Cook With Manali
खट्टा पान स्वाद में कुछ अलग हट कर होता है . स्वाद में खट्टा मीठा लगने वाला ये पान काफ़ी रिफ्रेशिंग लगता है.
Image Credit: Mystore