Dev uthani ekadashi 2023 : इस एकादशी साबूदाने से बनाएं फलाहार डिश

By AYUSH RAJ

November 22th, 2023

Image Credit:  .ruchiskitchen

देवउठनी एकादशी पर आप साबूदाने से बनने वाले डिश को ट्राई कर सकते है यह डिश फलाहार के रूप में आते है आइए जानते है साबूदाना से बनने वाले फलाहार डिश के बारे में।

Image credit - ruchiskitchen.s

साबूदाना खीर

साबूदाना का खीर व्रत में सबसे अधिक पसंद किया जाता है ऐसे में आप इस एकादशी बना सकते है।

Image credit - funfoodfrolic

साबूदाना खिचड़ी 

पेट के लिए खिचड़ी को सबसे सुपाच्य डिश माना जाता है आप साबूदाने से बने खिचड़ी को बहुत ही आसानी से बना सकते है।

Image credit - archanaskitchen.

साबूदाना का पापड़  

साबूदाने का पापड़ भी आप बना सकते है इसे बना कर रख दें और किसी भी व्रत के दौरान आप खा सकते है।

Image credit - zaykarecipes

साबूदाना का पूड़ी

इस देव उठनी एकादशी आप साबूदाने की पूड़ी बना सकते है और इसे व्रत में खा सकते है।

Image credit - boldsky.

साबूदाना का पोहा

व्रत के दौरान आप साबूदाने का पोहा बना सकते है और इस एकादशी के दिन खा सकते है।

Image credit - boldsky.