Dev deepawali 2023:   इस देव दिवाली ट्राई करें वाराणसी की ये 5 फेमस खाने के आइटम

By  AYUSH RAJ

November 26th, 2023

Image Credit: herzindagi

वाराणसी और वाराणसी का धार्मिक महत्व अपने आप में सभी तीर्थों में निहिर्त सबसे महत्वपूर्ण जगह है ऐसे में देव दिवाली के दिन देश के कोने कोने से लोग यहां आते है और देव दिवाली का आनंद उठाते है, ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि वाराणसी के फेमस डिश कौन कौन से है

Image credit - temple

मीठा मलाई

वाराणसी के गलियों में मलाई आपको खूब खाने को मिलेगा, इसकी खासियत ये है कि ये आपको मिट्टी के कुल्हड़ में मिलेगा।

Image credit - wordpress.

पूड़ी जलेबी 

इस देव दिवाली अगर आप वाराणसी जा रहे है तो एक बार वहां की पूड़ी जलेबी का स्वाद जरूर चखिएगा।

Image credit - patnabeats.

पान 

बनारसिया पान अपने स्वाद के लिए वर्ल्ड फेमस है यहां घूमने आने वाले लोग बिना पान खाए जाते ही नही।

Image credit - freepik

टमाटर चाट

वाराणसी का टमाटर चाट और इसका स्वाद शायद की कोई खाने के बाद भूल सके।

Image credit - healthfuljunkfood.

ठंडई

वाराणसी का जिक्र आते ही ठंडई की याद आ जाती है हल्की भांग मिला कर बनाई जाने वाली ये ठंडई बहुत पसंद की जाती है।

Image credit - zaykarecipes