Moong Dal Halwa Recipe in Hindi: सर्दियों में इन 6 स्टेप से बनाएं मूंग दाल का स्वादिष्ट हलवा

By Roshni Jaiswal 

December 9, 2024

सर्दियों में गाजर का हलवा के अलावा आप इन 6 स्टेप को फॉलो करके मूंग दाल का स्वादिष्ट हलवा बनाकर खा सकते हैं। मूंग दाल का हलवा खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत से भरपूर होते हैं। सर्दियों में इस हलवा को खाने का अलग ही मजा होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इन 6 स्टेप से मूंग दाल का स्वादिष्ट हलवा बनाने के बारे में

सामग्री

2 कप मूंग का दाल (भींगा हुआ) 2 कप घी 1 टीस्पून इलायची पाउडर 20 बादाम, काजू (बारीक कटा हुआ) स्वादानुसार चीनी

स्टेप 1

सबसे पहले भींगे हुए मूंग दाल को अच्छी तरह से धो लें। फिर छननी से छानकर इसका सारा पानी निकाल लें।

स्टेप 2

अब गैस पर एक पैन गर्म करें। जब पैन गर्म हो जाए तो उसमें मूंग दाल को डालकर सुनहरा होने तक भून लें। जब दाल भून जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें।

स्टेप 3

इसके बाद इस भुने हुए मूंग दाल को एक मिक्सी जार में डालकर पीस लें। अब चाशनी बनाने के लिए एक पैन में चीनी, थोड़ा पानी और इलायची पाउडर डालकर पकाएं।

स्टेप 4

चाशनी में दो उबाल आने के बाद गैस को बंद कर दें और चाशनी को अलग रख दें। इसके बाद फिर से एक दूसरे पैन या कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें।

स्टेप 5

घी गर्म हो जाए तो उसमें पिसे हुए मूंग दाल का डालकर अच्छी तरह भूनें। जब मूंग दाल भून जाए तो उसमें चीनी की चाशनी डालकर सूखने तक भूनें।

स्टेप 6

जब हलवा से कढ़ाई में घी छोड़ने लगे और हलवा पूरी तरह से पक जाए तब ड्राई फ्रूट्स डालकर मिला लें। अब आपका मूंग दाल का हलवा बनकर तैयार है। इसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें।