Rice Balls : 15 मिनट में तैयार कर सकते है चावल से बने क्रिस्पी बॉल्स

By Shivam Yadav 

August 11, 2024

राइस बॉल्स को ओनिगिरी के नाम से जाना जाता है। वे आम तौर पर नाश्ते के रूप में खाए जाते हैं और सुशी चावल से बने होते हैं और नोरी सी-वुड रैपर में रैप्ड किया जाता है। वे आमतौर पर गोल या त्रिकोण के आकार के होते हैं। वे जल्दी पक जाते हैं और इसलिए भोजन के बीच हल्के नाश्ते के लिए एकदम सही हैं

सामग्री

2 कटोरी              चावल 1/2 कटोरी           आटा (चावल) 2                       हरी मिर्च (बारीक कटी) 1 टेबल स्पून         हरी धनियां (कटी हुई) स्वादानुसार           नमक 1/4 टेबल स्पून      चिली फ्लेक्स 1/2 टी स्पून          राई 8-10                 करी पत्ता

स्टेप 1

सबसे पहले चावल को धुलकर कूकर में डाल दें, इसमें दुगना पानी डालकर 2 सीटी दिला देते हैं। जब चावल गल जाए तो इसे मिक्सी में डालकर इसका पेस्ट बना लेते हैं ।

स्टेप 2

फिर इसे एक बर्तन में निकाल कर इसमें चावल का आटा व नमक डालकर मिक्स कर ले ।और साथ ही कटी हुई हरी मिर्च व हरी धनियां भी डाल दे, अब इस मिश्रण की छोटी छोटी बॉल बना लेते हैं ।

स्टेप 3

एक कढाई में पानी लेकर उसे ढक्कन से ढक कर गर्म करते हैं ।जब पानी गर्म हो जाए तो इसमें बॉल को डालकर धीमी आंच में 5 मिनट तक ढक कर पकाते हैं। जब यह अच्छे से पक जाए तो इसे पानी से निकाल ले ।

स्टेप 4

अब एक कढाई में तेल गर्म करके इसमें राई व करी पत्ता डालकर भूने फिर इसमे राइस बॉल को डालकर अच्छे से मिक्स कर ले फिर इसमें नमक व चिली फ्लेक्स डाल कर मिक्स कर ले। राइस बॉल तैयार है इसे गरमागरम चाय के साथ सर्व करें।