Rose Tea Recipe: जानिए गुलाब की चाय के फ़ायदे और बनाने का तरीका

By Anushka Yadav

Dec 07, 2023

Image Credit: Pixabay

देसी गुलाब की खुशबू का कोई जवाब नहीं. इसकी भीनी खुशबू से मन शांत होता है. लेकिन इसकी पंखुड़ियों की चाय बना कर पीने से स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं. अगर आपके घर में गुलाब का पेड़ है तो बड़ी आसानी से आप इसे घर पर ही बना सकते हैं. जानिए इसे बनाने की विधि-

Image Credit: Pixabay

आवश्यक सामग्री

गुलाब की 6 पंखुड़ियां डेढ़ कप पानी आधा चम्मच अदरक कद्दूकस किया दालचीनी स्टिक लौंग चायपत्ती स्वीटनर इलायची  2 कप दूध तुलसी पत्ते 

Image Credit: Jindeal.com

स्टेप 1 

एक बर्तन में डेढ़ ग्लास पानी गर्म होने रखें. उबलने का इंतज़ार करें.

Image Credit: India Parenting

स्टेप 2

पानी उबलने पर इसमें अदरक, दालचीनी का एक टुकड़ा, इलाइची का पाउडर और गुलाब की पत्तियाँ डाल कर उबालें.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 3

कम से कम 2 मिनट तक मध्यम आँच पर खौलाने के बाद इसमें चाय पट्टी और चीनी डालें और कम से कम 2 मिनट तक और उबालें.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 4

सबसे आखिर में तुलसी की पत्ती डाल कर आधा मिनट तक पकाएँ. गर्मा गर्म सर्व करें.

Image Credit: Pixabay