top-view-various-indian-spices-seasonings-table

Winter Spices: सर्दियों में गर्म और स्वस्थ रहने के लिए जरूर करें इन मसालों का सेवन

By Roshni Jaiswal

January 20, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
istockphoto-497186232-612x612

ठंड का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। ऐसे में ठंड से बचने के लिए रसोई में इस्तेमाल होने वाले गर्म मसालों का सेवन करने से शरीर गर्म रहता है और कई बीमारियां भी दूर रहती है। तो आइए जानते है इन मसालों के बारे में

Black,Pepper
Logo_96X96_transparent (1)

काली मिर्च

सर्दी में काली मिर्च का सेवन करना फायदेमंद होता है। यह शरीर को अंदर से गर्म रखने के साथ मौसमी बीमारियों से बचाने में मदद करता हैं।

Dry,Organic,Clove,Spice,In,A,Bowl

लौंग

सर्दियों में लौंग का सेवन करने से शरीर अंदर से गर्म रहता है और मौसमी बीमारियां दूर रहती हैं। क्योंकि लौंग की तासीर गर्म होती है।

nutmeg

जायफल

जायफल औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसलिए सर्दियों में इसका सेवन करना शरीर के लिए फायदेमंद होता है।

haldiddd

हल्दी

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी की तासीर गर्म होती है। जिससे शरीर को गर्माहट मिलती है और बीमारियां भी दूर रहती है।

cinnamon-2847867_1280

दालचीनी

सर्दियों में दालचीनी का सेवन करना फायदेमंद होता है। दालचीनी एक गर्म मसाला होता है। साथ ही इसमें एंटी-इफ्लेमेंटरी वाले औषधीय गुण भी होते हैं।

neem (1)