By Roshni Jaiswal
October 3, 2024
नवरात्रि व्रत में गाजर और लौकी के हलवे की जगह आप चुकंदर का हलवा बनाकर जरूर खाएं। चुकंदर का हलवा खाने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है।
नवरात्रि व्रत के दौरान आप चुकंदर की टिक्की बनाकर खा सकते हैं। चुकंदर की टिक्की खाने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है।
चुकंदर की खिचड़ी बनाकर आप नवरात्रि व्रत में खा सकते हैं। चुकंदर की खिचड़ी खाने से व्रत में होने वाली कमजोरी झट से दूर हो जाती है।
नवरात्रि व्रत के दौरान आप चुकंदर का सलाद बनाकर खा सकते हैं। चुकंदर का सलाद बहुत हेल्दी होता है। व्रत के दौरान इस सलाद को खाने से आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे।
चुकंदर की रोटी बनाकर आप व्रत के दौरान दही के साथ खा सकते हैं। चुकंदर की रोटी खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है और कमजोरी झट से दूर हो जाती है।