Coconut Chutney Recipe: घर पर नारियल की चटनी बनाएँ इस आसान विधि से

By Anushka Yadav

Dec 14, 2023

Image Credit: nish kitchen

भारतीय खानपान में चटनी का काफ़ी महत्व है. नारियल की चटनी देश भर में काफ़ी पसंद की जाती है. दक्षिण भारतीय प्रदेशों में इसे बड़े चाव से बनाया और खाया जाता है. इसे घर पर भी बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है. आईए जानते हैं इसे बनाने की विधि-

Image Credit: Cooking From Heart

आवश्यक सामग्री

ताजा नारियल कटा 1 कप चना दाल अदरक कद्दूकस की हुई दही 1 टेबलस्पून जीरा 1/2 टी स्पून राई 1/4 टी स्पून 7-8 कढ़ी पत्ते हरी मिर्च सूखी लाल मिर्च नींबू रस 1 टी स्पून तेल 1 टी स्पून नमक स्वादानुसार

Image Credit: Unsplash

स्टेप 1 

सबसे पहले नारियल के टुकड़ों को मिक्सर ग्राइन्डर में डाल कर दरदरा पीस लें. दाल को भून लें.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 2

भूनी हुई दाल के साथ तेल, सूखी लाल मिर्च, राई, जीरा और कढ़ी पत्ता छोड़ कर अन्य सभी सामग्री को मिला कर पीस लें. फिर नारियल मिला कर थोड़ा और बारीक पीसें.

Image Credit: SecondRecipe

स्टेप 3

पीसे हुए मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें और कड़ाही में तेल गर्म करें.

Image Credit: Epicurious

स्टेप 4

अब इसमें राई और जीरा डाल कर चटकाएँ. फिर सूखी लाल मिर्च और करी पत्ता डाल कर कुछ सेकंड चलाएँ फिर मिश्रण को इसमें डाल कर एक मिनट चलाएँ. गैस बंद कर दें. चटनी को फ्रिज में एक हफ़्ते तक स्टोर कर सकते हैं.

Image Credit: Ministry of Curry