Cinnamon Tea: जानिए सिनेमन टी यानी दालचीनी की चाय की रेसिपी

By Anushka Yadav

Dec 22, 2023

Image Credit: Pixabay

सिनेमन यानी दालचीनी की चाय सेहत के लिए काफ़ी फायदेमंद है. जो लोग वज़न कम करने की कोशिश कर रहे हैं उनके लिए भी ये फायदेमंद है. एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर ये चाय ओवर ऑल हेल्थ के लिए बढ़िया है. आईए जानते हैं इसे बनाने की विधि-

आवश्यक सामग्री

डेढ़ कप पानी  1 चम्मच दालचीनी पाउडर 1 इंच अदरक 1 लौंग 1 चम्मच नींबू का रस 2-3 चम्मच शहद

स्टेप 1 

एक पैन में पानी उबालें. इसमें दालचीनी, लौंग तथा अदरक डालें और धीमी आंच पर 8-10 मिनट उबालें.

स्टेप 2

इसे छान लें. और गुनगुना रह जाने तक इसे ठंडा होने दें.

स्टेप 3

इसके बाद इसमें नींबू का रस और शहद मिला कर इसका सेवन करें.