Chutney Special: गर्मी में बनाएं 5 अलग तरह की चटनी, खाने का स्वाद बढ़ाए

By Shivam Yadav

May 22, 2024

गर्मी के मौसम में जब ज्यादा कुछ खाने का मन ना हो तो ऐसे में चटनी के साथ खाने का स्वाद बढ़ जाता है। आइए बताते है गर्मी में 5 अलग तरह की चटनी बनाने के बारे में

टमाटर की चटनी

2 टमाटर लें और इसे मिक्सर में पीस लें। अब इसमें हरी मिर्च, हींग और नमक मिला लें। टमाटर की स्वादिष्ट चटनी तैयार है।

धनिया की चटनी

धनिया की चटनी बनाने के लिए धनिया और हरी मिर्च को एक साथ पीस लें और फिर इस मिश्रण में नींबू और नमक मिलाकर इसको सर्व कर सकते है।

पुदीने की चटनी

गर्मी के मौसम में पुदीने की चटनी सबकी पसंदीदा होती है इसको बनाने के लिए पुदीना और हरी मिर्च को एक साथ पीस लें और फिर इस पेस्ट में हींग और काला नमक मिला लें। पुदीने की चटनी तैयार है।

लहसुन की चटनी

लहसुन की चटनी बनाने के लिए लहसुन को छील लें और फिर इसे अदरक और खड़ी लाल मिर्च के साथ पीस लें। अब इस मिश्रण में हींग और थोड़ी सी चीनी मिला लें। आपकी फेवरेट लहसुन चटनी तैयार है।

तुलसी की चटनी

तुलसी की पत्तियों को हरी धनिया, लहसुन और मिर्च के साथ पीस लें और अब इसमे भुना हुआ जीरा और नमक डालकर, आप तुलसी को चटनी बना सकते हैं।