Child special : बच्चों को टिफिन में दे सकते हैं आप इन 5 डिश को।

By AYUSH RAJ

February 4, 2024

बच्चों को हेल्दी टिफिन देने की सोच रहे है तो आज आपको हम ऐसे ही 5 डिश के बारे में बताऊंगा जिसे आप बच्चों को टिफिन में दे सकते हैं।

पोहा

पोहा सेहत के लिए फायदेमंद होता है ऐसे में बच्चों को आप लंच में दे सकते हैं।

पराठा

पराठा आप बच्चों को टिफिन में दे सकते हैं यह बच्चों को खूब पसंद आता है।

रोल 

कभी कभार बच्चों को रोल भी आप दे सकते हैं वेज रोल बच्चों खूब पसंद आता है।

फ्रूट चाट 

 हेल्दी टिफिन के तौर पर आप फ्रूट से बने चाट को दे सकते हैं।

चीला

चटनी के साथ आप बच्चों को चीला टिफिन में दे सकते हैं।