इस साल के आखिरी दिन को सेलिब्रेट करें इन 5 तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ

By Roshni Jaiswal 

December 30, 2024

नए साल आने में एक ही दिन बचा हैं और सब कोई नए साल के स्वागत की तैयारी जोरों चोरों से कर रहे है। आप भी इस साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को इन 5 तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ सेलिब्रेट करके नए साल का स्वागत कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह स्वादिष्ट व्यंजनों के बारे में

मलाई कोफ्ता

इस साल के आखिरी दिन के डिनर में आप मलाई कोफ्ता बना सकते हैं और इसके लजीज स्वाद से इस साल के आखिरी दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

मशरूम मसाला

31 दिसंबर के डिनर पार्टी के लिए आप मशरूम मसाला बना सकते हैं और मशरूम मसाला के साथ इस साल की आखिरी दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

वेज बिरयानी

इस साल 31 दिसंबर मंगलवार को है। आप न्यू ईयर ईव पार्टी के लिए नॉन वेज बिरयानी की जगह स्वादिष्ट वेज बिरयानी बना सकते हैं।

स्टफ्ड नान

31 दिसंबर की डिनर में आप आलू नान, पनीर बटर मसाला नान, चीज नान जैसे स्टफ्ड नान बनाकर इस साल के आखिरी दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

पालक पनीर

इस साल के आखिरी दिन को आप पालक पनीर के बेहतरीन स्वाद के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। पालक पनीर खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होते हैं।