By Roshni Jaiswal
December 30, 2024
इस साल के आखिरी दिन के डिनर में आप मलाई कोफ्ता बना सकते हैं और इसके लजीज स्वाद से इस साल के आखिरी दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
31 दिसंबर के डिनर पार्टी के लिए आप मशरूम मसाला बना सकते हैं और मशरूम मसाला के साथ इस साल की आखिरी दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
इस साल 31 दिसंबर मंगलवार को है। आप न्यू ईयर ईव पार्टी के लिए नॉन वेज बिरयानी की जगह स्वादिष्ट वेज बिरयानी बना सकते हैं।
31 दिसंबर की डिनर में आप आलू नान, पनीर बटर मसाला नान, चीज नान जैसे स्टफ्ड नान बनाकर इस साल के आखिरी दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
इस साल के आखिरी दिन को आप पालक पनीर के बेहतरीन स्वाद के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। पालक पनीर खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होते हैं।