image - 2023-08-28T100813.849

सीताफल बासुंदी के साथ सेलिब्रेट करें रक्षा बंधन का पर्व, मजे से खाए और सबको खिलाएं 

By Neha Ranjan

Aug 28, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
man in white t-shirt pouring water on stainless steel kettle

सीताफल बासुंदी बनाने के लिए कड़ाही में धीमी आंच पर 1 लीटर दूध गर्म करें

a black and white photo of a flower head

दूध जबतक गर्म हो रहा है तब तक 2 सीताफल का पल्प निकाल कर एक बर्तन में रख लें  

p

दूध में 2-3 चम्मच चीनी, 1/2 चम्मच इलायची पाउडर, 2-3 साबूत इलायची डालकर मिलाएं

white casserole with gray spoon on black surface

दूध को चलाते हुए तबतक पकाएं जब तक वो आधा न रह जाए

white ceramic bowl with silver spoon on white textile

अब गैस बंद कर दें और दूध को रूम टेम्परेचर पर आने दें

image - 2023-08-28T101329.237

दूध जब नॉर्मल हो जाए तो उसमें सीताफल का पल्प डालकर मिक्स करें

image - 2023-08-28T101446.329

तैयार मिक्स्चर को गुलाब की पंखुड़ियां, पिस्ता से गार्निश करके परिवार वालों को सर्व करें